महिमा गान –
री० स्वर्ग में महिमा दुनिया में महिमा
महिमा तेरी सारी सृष्टि में हो
1. स्वर्ग के स्वामी पिता विधाता सृष्टि को तूने सजाया
स्वर्ग और पृथ्वी सारे जहाँ में तेरी महिमा परिपूर्ण है
ऊँचे स्वर्ग में महिमा हे पिता तुझको – 2
तू पवित्र है तू महान है तू दयालू है तू प्रेम है -2
तेरी दया हमें देती है जीवन नया हे पिता
2. इकलौते पुत्र येसु ने जिसे दुनिया में भेजा
पापी जग को स्वतंत्र करने सूली पे खून बहाया
जग के लोगों में महिमा मुक्तिदाता येसु – 2
तू राह है तू जीवन है तू सत्य है तू मसीह है -2
तेरा प्रेम हमें देता है मुक्ति हमें हे प्रभु
3. पावन आत्मा अंतर्यामी तेरी महिमा गाते हैं
तू हमारे साथ रहता युगों-युगों तक आमेन
स्वर्ग के दूतों में महिमा पावन हे आत्मा
तू ज्योति हैं तू प्रकाश है तू शॉति है तू ज्ञान है – 2
तेरी क्षमा हमें देती है जीवन नया हे प्रभु – 2
Song Link –
Swarag Me Mahima Duniya Me Mahima
Page no. 17, Hymn no. 54.
Hymn Book – Sangeet Sagar
Gloria & Mercy(Mahima Gaan, Daya Yachna).
No comments:
Post a Comment