मुक्तिदाता! ख्रीस्त राजा!
चतुर्दिक तव मान गूँजें -2
बालकों के मधुर कंठ से सुयश हो
गान गूँजे – 2
आप हैं सम्राट इस्राएल के और
दाऊद के यशस्वी पुत्र हैं
ईश के जो नाम पर आते वही धन्य
राजा आप परम पवित्र हैं।
स्वर्ग की सेना प्रभु सर्वोच्च में महिमा निरंतर गा रही
और उनके गीत में नीत स्वर मिला चर अचर
नर सृष्टि भी है गा रही।
डालियां लेकर खजूरों के चले थे यहुदी एक दिन सम्मान को
आज हम सामने आते प्रभु भजन पूजा विनय चढ़ाने आपको।
भीड़ ने दुखभोग के पहले किया आपका
सम्मान और गुणगान प्रभु
आज विजयी रूप में सम्राट का दे रहे
है आपको हम मान प्रभु।
No comments:
Post a Comment