आशीर्वाद का प्याला यही है इसके द्वारा हम सहभागी
ईश लहू के है बन जाते
आशीर्वाद…
प्रभु के सब उपकारों के लिए मैं उसे क्या दे सकता हूँ
मैं मुक्ति का प्याला उठाकर प्रभु का नाम लूँगा
अपने भक्तों की मृत्यु से प्रभु को भी दुख होता है हे प्रभु मैं तेरा सेवक हूँ तूने मेरे बन्धन खोल दिए
मै तुझे धन्यवाद का बलिदान चढ़ाऊंगा मै प्रभु का
नाम लेता रहूंगा
मै प्रभु की सारी प्रजा के सामने अपनी मन्नते पूरी करूंगा
No comments:
Post a Comment