जहाँ प्रेम और दया दान है वहाँ ईश्वर
हमें एक साथ है मिलाया ख्रीस्त के प्रेम ने
ईश्वर में आनन्द मनावे करे प्रमोद
सनातन ईश्वर को पूजें और सराहें
सारे दिल से हम करेंगे उसकी पूजा
जुटे मेल में यों सब भाई भाई करें निवास
न कभी भाई वियोग होवें सचेत रहें
द्वेष दंगा दूर हमसे होवे दूर हो ईर्ष्या
और हमारे बीच विराजे मसीह येसु
सन्तों और दूतों के साथ में स्वर्ग पहुँच के दर्शन तेरे मुख का पावें हे ख्रीस्त येसु इसी में ख्रीस्त सुख संचार है यथार्थ आनन्द
जो अनन्तकाल तक रहेगा सदा एक – सा । आमेन ।
No comments:
Post a Comment