जग पर छाकर प्रभु का आत्मा
पृथ्वी सारी नई बनाता हर्ष मनाएँ
प्रभु का वचन सच्चा है उसके समस्त कार्य विश्वसनीय हैं उसे धार्मिकता और न्याय प्रिय है पृथ्वी उसके प्रेम से भरपूर है
उसके शब्दमात्र से आकाश बन गया है
और उसके स्वास मात्र से समस्त तारागण
वह समुद्र का पानी इकट्ठा करता
और महासागर की गहराइयों संचित कर लेता है
हम प्रभु की राह देखते रहते हैं
वही हमारा सहायक और रक्षक है
हे प्रभु तुझ पर हमारा भरोसा है
तेरा प्रेम हम पर बना रहे
No comments:
Post a Comment