हे प्रभु तुझ पर मेरी आशा कर तू मेरी रक्षा निरंतर
हर्ष मनाएँ
हे प्रभु तू मेरा सर्वस्व है
हे ईश्वर तू मेरा भाग्य है
तेरे ही हाथों में मेरा जीवन है
प्रभु ईश्वर सदा ही मेरी आँखों के सामने रहता है ।
वह मेरे दाहिने विद्यमान है
इसलिए मै दृढ़ बना रहता हूँ
तू मुझे जीवन का मार्ग दिखाएगा तेरे पास रह कर परिपूर्ण आनन्द प्राप्त होता है
हे प्रभु तेरे दाहिने सदा के लिए सुख शाँति है
No comments:
Post a Comment