गाएँ महिमा दिल से प्रभु की
रक्षा करते वह भक्तों की
हर्ष मनाएँ
मैं प्रभु का गुणगान करता हूँ
उसने अपनी महिमा प्रकट की है
उसने घोड़े के साथ घुड़सवार को समुद्र में फेंक दिया है
प्रभु मेरा शक्तिशाली रक्षक है उसने मुझे छुड़ा लिया है
मैं अपने ईश्वर की महिमा गाता हूँ
अपने पिता ईश्वर का गुणगान करता हूँ
तू अपनी प्रजा को ले जाकर अपने पर्वत पर बसाएगा
उस स्थान पर जिसे तूने अपने निवास के लिए चुना है
No comments:
Post a Comment