तेरा बुलावा सुनकर प्रभु मैं कितना आनन्दित हूँ
तुम्हारे पीछे चलकर प्रभु मैं कितना प्रसन्न हूँ
1. कामना मेरी पूरी हुई, प्रार्थना मेरी न ठुकराई – 2
2. आशिष और कृपा मिली, पाया प्रभु मैं जीवन नवीन – 2
3. हरदम मेरी अभिलाषा यही, उसपे अर्पण हो
ये जिन्दगी – 2
4. धन्यवाद के भजन गाते, तेरी स्तुति करते हुए – 2
Song Link –
Tera Bulawa Sunker Prabhu Mai Kitna Anandit Hu
Page no. 60, Hymn no. 160.
Hymn Book – Sangeet Sagar
Entrance Hymns (Prawesh Gaan)
No comments:
Post a Comment