प्रभु के प्रांगन में आनन्द मनाते चलो
उसके उपकारों का गुणगान करते चलो
प्रभु के प्रांगन में
1. सारे जगत का ओ अंतर्यामी है
हरेक प्राणी का एकमात्र स्वामी है
चलो हम घोषित करें उनका पावन नाम
चलो हम गूँजित करें उनका कृति-महान
प्रभु के प्रांगन में…
2.अपने ही चरणों में हमें बुलाता है
सुंन्दर वरदानों से विभूषित करता है
चलो हम घोषित करें उनका पावन नाम
चलो हम गूँजित करें उनका कृति-महान प्रभु के प्रांगन में
प्रभु के प्रांगन में..
Song Link –
Prabhu Ke Prangan Me Anand Manate Chalo
Page no. 58, Hymn no. 157.
Hymn Book – Sangeet Sagar
Entrance Hymns (Prawesh Gaan)
No comments:
Post a Comment