हम हैं पापी हम हैं निर्मल
आये हम तेरे द्वार
इतनी शक्ति दे प्रभु-जी भज सकें तेरा नाम
1. खो गये हम पापों में ही राह नहीं मिलता
तेरे सिवा कोई राह हमको नहीं बता सकता
इतनी कृपा दे प्रभु जी राह न भटके
2. कुकर्मों से अपनी प्रभु हम तुझे सताते हैं
कोमल ह्रदय को तेरे हम आज दु:खाते हैं
इतनी शक्ति भर दे प्रभु जी कर सके तेरा नाम
3. जीवन में मेरे हे प्रभु जी तुझे ही चाहा है
मेरे प्रभुवर मेरे मालिक तुझे ही माना है
अपना प्यार दे दो प्रभु जी बस यही मेरी चाह
प्रभु के प्रांगन में…
Song Link –
Hum Hai Papi Hum Hai Nirbal
Page no. 58, Hymn no. 156.
Hymn Book – Sangeet Sagar
Entrance Hymns (Prawesh Gaan)
No comments:
Post a Comment