री० येसु मेरा जीवन ज्योति
गाऊँ मैं उसका नाम
येसु मेरा पालनहारा / तारणहारा
गाऊँ मैं उसका नाम
1. पाप के सागर से मुझे बचाता है
मृत्यु के जाल से मुझे उबारा है
2. सीधे मार्ग में मुझे चलाता है
मृत्यु के जाल से मुझे उबारा है
3. अपनी शक्ति से मुझे भर देता है
अपनी बाँहों में मुझे उठाता है
Song Link –
Yesu Mera Jeevan Jyoti
Page no. 221, Hymn no. 541.
Hymn Book – Sangeet Sagar
Devotional Hymns (Bhajan)
No comments:
Post a Comment