री० हे प्रभु तुमको सदा निहारू
तुम हो मेरा आधार
1. नैया मेरी तुम्ही सम्भाला
जीवन मेरा तुम्ही उबारा
तुम हो खेवनहार
2. सिंचता है अमृत जल से
तृप्त करता अपने लहू से
तुम हो तारणहार
3. अंधों को तू दृष्टि देता
निर्बल को तू सबल बनाता
तुम हो जीवन आधार
Song Link –
He Prabhu Tujhko Sada Niharu
Page no. 222, Hymn no. 543.
Hymn Book – Sangeet Sagar
Devotional Hymns (Bhajan)
No comments:
Post a Comment