हे संत अन्ना संरक्षिका हमारी माँ – 2
हर जन के दिल में है तेरा नाम
हर जन के जुबाँ में है तेरा काम
महान सारा जहाँ
1. प्यारी माँ तूने दी है जीवन दीप – 2
जलाने शिखर पर
बुझने न पाये जलता रहे प्रभु का ये दीप
बुझने न पाये
2. तूने कहा माँ हमें दीप जलाने को – 2
कैसा तेरा है ये प्यार बताने को
बुझने न पाये जलता रहे प्रभु का ये दीप
बुझने न पाये
3. माँ मरिया तेरी बेटी दीपों के दीप – 2
जलने सिखाती हमें जो हो तकलीफ
बुझने न पाये जलता रहे प्रभु का ये दीप
बुझने न पाये
Song Link –
He Sant Anna Sanrakhchika
Page no. 256, Hymn no. 621.
Hymn Book – Sangeet Sagar
Sents Songs
No comments:
Post a Comment