हे संत अन्ना मरिया की माँ
तू है हमारी संरक्षिका
1. धन्य माता तू माताओं में
येसु की माता को हमको दिया – 2
तेरा अर्पित जीवन महान – 2
निर्मल सी सोसन समान
हे संत अन्ना माँ
2. तेरे समाज को राह दिखा
दुःख संकट का सहारा बन जा – 2
कर पायें हम बेड़ा पार – 2
तेरी अगुवाई का है आसरा
हे संत अन्ना माँ
3. सेविका बन हम येसु के
दीन दुःखी में पायें खुदा को – 2
आशीष पाकर नित तुझसे – 2
तुझ सा काबिल बन जायें
हे संत अन्ना माँ
Song Link –
He Sant Anna Mariya Ki Ma
Page no. 255, Hymn no. 620.
Hymn Book – Sangeet Sagar
Sents Songs
No comments:
Post a Comment