Search This Blog

Wednesday, July 31, 2019

मैं कभी तुम्हारा साथ न छोड़ेगा

मैं कभी तुम्हारा साथ न छोड़ेगा
दुनिया के अन्तिम क्षणों तक साथ रहूँगा
आँधी हो चाहे तुफाँ हो संग चलूँगा
मैं कभी….

1. माँ की कोख में जब तुम थे, मैंने तुमको चुन लिया
तुमको संवारा दिल में बसाया, प्रेम अपार दिया
तुम मेरे हो मेरे लिये हो, तुम हो मेरे लिये
बस तुम मेरे लिये….

2. जीवन मैंने तुम्हारे खातिर कर दिया कुर्बान
जीवन तुम्हारा प्रेम है मेरा, क्रूस पे बलिदान
मनुष्य बनकर तुम्हें बचाया, मैं हूँ तुम्हारे लिये
बस तुम मेरे लिये….

Song Link –
Kaisan Sundar Prabhu Ker Maya
Page no. 260, Hymn no. 629.
Hymn Book – Sangeet Sagar
Sents Songs

No comments:

Post a Comment

संजीवन‌ झरिया केर पानी पिलाये दे तोंय _ Sanjeevan Jhariya Ker Paanee Pilaaye De Tony Christian Song Lyrics _

संजीवन‌ झरिया केर पानी पिलाये दे तोंय _ Sanjeevan Jhariya Ker Paanee Pilaaye De Tony Christian Song Lyrics _ : - Lyrics In Hindi - :  संजीवन...