मुझें ले चल दूर यहाँ से,
जहाँ पावन है तेरा बसेरा – 2
1. घिरकर मैं तूफानों में से
चाहे घोर अंधेरा – 2
छोड़ न तू, ले चल मुझे
जहाँ पावन है तेरा बसेरा – 2
2. मेरे प्रभु तू मेरा सहारा
जग को तू, तारा है पालनहारा – 2
छोड़ न तू, ले चल मुझे
जहाँ सुन्दर हो शाम सबेरा – 2
Song Link –
Kaisan Sundar Prabhu Ker Maya
Page no. 260, Hymn no. 630.
Hymn Book – Sangeet Sagar
Sents Songs
No comments:
Post a Comment