संतों के आदर में
जोश नवीन मुझे तब आता
प्रभु की वाणी जब मैं सुनता
आया हूँ मैं आग लगाने
सारे जग में ज्योति जलाने
1. मैं प्रभु की अनुकम्पा के गीत सदा गाता रहूँगा ।
पीढ़ी दर पीढ़ी मैं तेरी सत्य प्रतिज्ञता घोषित करूँगा
2. मैंने अपने सेवक दाऊद को अपना लिया है
मैंने अपने पवित्र तेल से अभ्यंजित किया है ।
3. मेरा हाथ सदा उसपर बना रहेगा
और उसे मेरे बाहु बल से शक्ति मिलती रहे ।
4. शत्रु उसे धोखा नहीं दे पाएगा न दुष्ट
उसे दमन कर पाएगा ।
5. मेरी सत्यप्रतिज्ञता और अनुकम्पा उसके साथ
बनी रहेगी और मेरे नाम से ही उसकी
शक्ति में वृद्धि होती रहेगी ।
6. मेरी कृपा सदा उस पर बनी रहेगी और मेरा
व्यवस्थान उसके प्रति सुदृढ़ रहेगा ।
7. मैं सदा उसके वंशज बनाए रखूँगा और उसका
सिंहासन स्वर्ग में समान रहेगा ।
Song Link –
Josh Nawin Mujhe Tab Aata
Page no. 248, Hymn no. 607.
Hymn Book – Sangeet Sagar
Sents Songs
No comments:
Post a Comment