धन्य वही जो प्रभु में जीता
पापों में नहीं जीवन खोता जीवन उसका होता
पावन प्रभु में पाता दिव्य जीवन
1. धार्मिक लोग खजूर की तरह फूलते फलते हैं
लेबानोन के देवदारों की तरह विकसित होते हैं
2. वे प्रभु के नाम में लगाए गए हैं कि प्रात: काल में
तेरी अनुकम्पा का वर्णन करें तथा रात में तेरी
सत्य प्रतिज्ञता बखानें अल्लेलूया – 2
3. धन्य है वो नर मानव जो जाँच की आँच में
धीर बना रहता है अल्लेलूया – 2
4. क्योंकि खरा उतरने पर वह जीवन का मुकुट
प्राप्त करेगा अल्लेलूया – 2
Song Link –
Dhanya Wahi Jo Prabhu Me Jita
Page no. 249, Hymn no. 608.
Hymn Book – Sangeet Sagar
Sents Songs
No comments:
Post a Comment