हे संत इग्नासियुस प्रेरित महान
गाते तेरा यश कीर्तिगान
1. तू महान् प्रेरित पालक
तू है आत्मिक संचालक
संस्थापक हो हमारा रक्षण कर संस्थान
2. हो सामान्य जन जागृत
सभी हों प्रचारक और प्रेरित
थी यही तेरी इच्छा दृढ़ अभिलाषा महान
3. दिल से येसु को किया दुलार
मरियम को किया अपार प्यार
कर तू दिल में हमारे प्रेम भक्ति निर्माण
4. धन्य तेरी महिमा महान् तुझसे प्रसत्र येसु
भगवान करें हम तेरा सम्मान गाकर स्तुतिगान
Song Link –
He Sant Ignatious Prerit Mahan
Page no. 250, Hymn no. 610.
Hymn Book – Sangeet Sagar
Sents Songs
No comments:
Post a Comment