स्थाई. महान् अति महान् येसु नाम
महिमा उनकी गाएँ जहान
येसु हमारे स्वामी जग के
महिमा में हैं संग पिता के
1. येसु के नाम में स्वर्ग और पृथ्वी
तथा पाताल के सभी निवासी घुटनी टेकें
2. और पिता परमेश्वर के महिमार्थ, प्रत्येक जिह्वा
स्वीकार करे कि प्रभु येसु ख्रीस्त ही प्रभु है
3. जिन्हें तेरा नाम प्रिय है
तू उनकी सदा रक्षा करे ।
4. वे तेरे विषय में आनन्दित हों, क्योंकि
हे प्रभु तू सधर्मी को आशीर्वाद देता है
5. पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा की महिमा हो
जैसे कि आदि में था अब है और अनन्त
काल तक सदा रहे आमेन
Song Link –
Mahan Aati Mahan Yesu Naam
Page no. 249, Hymn no. 609.
Hymn Book – Sangeet Sagar
Sents Songs
No comments:
Post a Comment