वीर इग्नासियुस संतों में तू महान्
वीर इग्नासियुस
1. पुकार तूने सुनी अपने अन्तरतम की – 2
नहीं रखा है कुछ जगत विजय में
प्रभु सेवा का नव मार्ग दिखाया
येसु समाजी तुम कहलाया
हे वीर लोयोला – 2
2. पदचिन्हो पे तूने चलकर अपने स्वामी की – 2
दलितों में तुमने देखा खुदा को
जग सेवा में तुम खुद को मिटाया
येसु समाजी तुम कहलाया
हे वीर लोयोला – 2
3. त्याग तपस्या तेरी आज हमें ललकारे – 2
खो कर सब कुछ हम अमर हो जाएँ
सेवा प्रेम और न्याय की दुनिया बनाएँ
संत इनीगो की महिमा गाएँ
हे वीर लोयोला – 2
Song Link –
Weer Ignatious Santo Me Tu Mahan
Page no. 251, Hymn no. 612.
Hymn Book – Sangeet Sagar
Sents Songs
No comments:
Post a Comment