इग्नासियुस संत महान्
हर पल हमको रहा पुकार – 2
1. कौन हमारे साथ चलेगा उठा क्रूस का भार
प्रभु का पंथ भरा संकट से, उसे करे जो पार
प्रभु के पथ पर ठोकर खाते – 2
कमी न मानें हार
2. प्रभु के चरण चिह्र के पीछे जो चलता अविराम
ऐसा भक्त कौन है ऐसा, ऐसा सेवक कौन
सहे वेदना पिये नयन जल – 2 सब कुछ झेले मौन
3. जग के ओर छोर तक फैली हम उनकी संतान
प्रभु के अमर प्रेम के हित में होने को बलिदान
ध्यान धारणा ज्ञान कर्म के – 2
अनुपम पुरुष महान्
Song Link –
Ingatious Sant Mahan
Page no. 251, Hymn no. 613.
Hymn Book – Sangeet Sagar
Sents Songs
No comments:
Post a Comment