हे संत अंजेला – 2
कितना महान तेरा नाम
चरणों में तुम्हारे अर्पित है
तन मन सारा जीवन
1. प्रभु की पुकार सुनकर
तूने चुना एक अनोखा जीवन
सेवा का मार्ग अपनाकर
तूने दिया सारा जीवन
2. जीवन के हर क्षण में फैलाया तूने
समर्पण का प्रकाश
दीनों का सहारा बनके
उन्हें दिया प्रभु प्यार
3. हमें दिखा प्रभु भक्ति का मार्ग
हदय में जला ईश्वरीय ज्योति
आँचल में हमको रखना सुरक्षित
संकट में देना हरदम साथ
Song Link –
He Sant Angela Kitna Mahan Tera Naam
Page no. 253, Hymn no. 617.
Hymn Book – Sangeet Sagar
Sents Songs
No comments:
Post a Comment