री० मेरा ये जीवन माँ अंजेला
है न्योछावर तुझको सारा
हर पल तुझको पुकारे माँ
गाते महिमा तेरी
1. तू ही मेरी आशा हो माँ
हर पल तू देती दिलासा
बन मेरा हर पल सहारा
मुझे बना देती प्रेम की धारा
2. ख्रीस्त के प्रेम को बढ़ावा दिया
सबको तजकर प्रभु को अपनाया
चुनौतियाँ से हमको लड़ना सिखाया
प्रभु सेवा का नव मार्ग दिखाया
3. करती हूँ मैं ये जीवन समर्पण
आशिष दो माँ शक्ति दो माँ
तन मन धन से करुँ सेवा
जय – जय हो माँ तेरी सदा
Song Link –
Mera Ye Jeevan Ma Angela
Page no. 254, Hymn no. 618.
Hymn Book – Sangeet Sagar
Sents Songs
No comments:
Post a Comment