प्यार प्रभु का मीठा है मधु से भी मधुर महान
उसकी पावन खुशबू सब फूलों से
बढ़कर महक उठे । प्यार प्रभु का…महान् ।
1. करूँ समर्पण पूणरूप से निज स्वामी के चरणों में (2)
मेरे जीवन का आधार, उसे निहारूँ बारंबार ।
2. वही अकेला सत्य मार्ग है, उसपर मेरा है विश्वास ( 2 )
मेरे जीवन का आहार, उसे सराहूँ बारंबार ।
3. रहूँ मैं जीवित सदा सर्वदा प्रभु की शीतल छाया में (2)
मेरे जीवन की आशा उसे बखानूँ बारंबार।
Song Link –
New Song (Naya Gaan) Page no. 183,
Hymn no. 17.
Hymn Book – (Naya Gaan)Sangeet Sagar
ChristianPrayerSongs Know
No comments:
Post a Comment