तुझको प्यार केवल धर्माचरण से है,
इसलिए प्रभु ने तुझको प्रेम से भरपूर किया है ।
1. वे लोग धन्य हैं / जिनका मार्ग निर्दोष है
वे जो प्रभु की विधि का / अनुसरण / करते हैं ।
2. जो तेरी सारी आज्ञाओं पर / ध्यान देते हैं
तो उन्हें हताश न / होने / दे ।
3. जो तेरे विधानों का / पालन करते हैं
उन्हें सर्वथा / छोड़ / न दे ।
4. जो तुझे अपने पूरे मन से / खोजते हैं
तो उन्हें अपनी आज्ञाओं से / विचलित न होने दे ।
Song Link –
New Song (Naya Gaan) Page no. 224,
Hymn no. 2.
Hymn Book – (Naya Gaan)Sangeet Sagar
ChristianPrayerSongs
No comments:
Post a Comment