पास्का अखंड पास्का महान येसु पुरोहित औ’ बलिदान ।
लहू बहाकर ईश मेमना करता पापी को स्वीकार ।
पास्का अखंड पास्का महान् ।
1. जीवन की चिर मृत्यु लड़ाई
हार क्रूस के द्वारा खाई,
येसु क्रूस-धर त्राण हमारे
देता हमको जीवन प्यारे ।
2. कब्र के पास आज़ गई थी,
कहती हो मृत देह नहीं थी ।
तुम समझाओ हमको मरियम,
देखी तुमने कांति अपार ।
3. कफन सजाया और दूत दो
देखे मैंने पास गुफा के,
आज हुए हैं जीवित प्रभुवर,
यही खुशी का सुसमाचार ।
4. आशा मेरी नित है, प्रभुवर,
मृत्युंजयी है येसु क्रूस-धर,
राजन वे अब स्वर्ग देश के,
हम सब गायें जय जयकार ।
Song Link –
New Song (Naya Gaan) Page no. 160,
Hymn no. 41.
Hymn Book – (Naya Gaan)Sangeet Sagar
ChristianPrayerSongs
No comments:
Post a Comment