पास्का काल
अल्लेलूया, गावें, अल्लेलूया ।
जी उठा प्रभु येसु, जी उठा प्रभु येसु
अल्लेलूया, गावें अल्लेलूया ।
1. टूट गया आज़, भाई, शैतान का घमण्ड, (2)
छूट गया आज, भाई, पाप का दण्ड ।
2. बोले अनुसार, जी उठा जयमान, ( 2)
येसु मसीह आज़ विराजमान ।
3. उसका प्रताप देख, काँप उठा संसार, ( 2)
गूँज चली जय ज़य की पुकार ।
4. प्रभु की यह जीत, है मानव की जीत, (2)
उठेगी जयमान इसी रीति ।
Song Link –
New Song (Naya Gaan) Page no. 161,
Hymn no. 1.
Hymn Book – (Naya Gaan)Sangeet Sagar
ChristianPrayerSongs Know
No comments:
Post a Comment