जी उठे प्रभु विजयी बनकर, ( 2) हर्षित गाएँउनका जयजयकार । (2)
1. क्रूस में मरे थे हमें बचाने
जीवन प्यासा थे वे हमारे ।
दिया है सब को जीवन अपना,
किया है सबको हर्षित दिल का ।
2. दुश्मन उनसे हार चुके हैँ,
पाप और मृत्यु दूर हुए हैं ।
बना है येसु जीवन-ज्योति,
विजयी बनकर सारे जगत को ।
3. आज हमारे भाग्य जगे है ।
उजड़े दिल में फूल खिले हैं ।
प्रभु का ये दिन सारे जगत् में
खुशी का दिन है प्रभु के मिलन में । (2)
Song Link –
New Song (Naya Gaan) Page no. 161,
Hymn no. 3.
Hymn Book – (Naya Gaan)Sangeet Sagar
ChristianPrayerSongs Know
No comments:
Post a Comment