वचन तेरा प्रभु जीवन मेरा
वचन तेरा तो खजाना मेरा
वचन तो ग्रहण करे मन मेरा
वचन को संचित रखे दिल मेरा ।
1. मधु से मीठा वचन मेरा (2)
मन भौंरा चूसे साँझ सबेरा ।
2. सोने से दामी वचन तेरा (2)
कण कण ढूढ़े तन मन मेरा ।
3. पावों का दीपक वचन तेरा ( 2 )
पग-पग हरे यह पथ का अन्धेरा ।
Song Link –
New Song (Naya Gaan) Page no. 251,
Hymn no. 10.
Hymn Book – (Naya Gaan)Sangeet Sagar
ChristianPrayerSongs
No comments:
Post a Comment