विशेष अवसर – आदर्श क्रूसवीर का
हे प्रभु हे प्रभु,
आदर्श क्रूसवीर का,
हमें है प्यारा प्यारा येसु हमारे ( 2 )
1. सच्चे प्रेमी हैं आत्माओं के,
हम सारे क्रूसवीरो,
ले चलेंगे आत्माओं को येसु के पास !
2. येसु बुलाता है प्यार से,
हम सबको क्रूसवीरो,
ईश्वर की पावन प्रजा की सेवा में !
3. प्रार्थना करेंगें येसु हमारे ,
पिता ईश्वर के पास,
जैसे तू प्रतिदिन किया करता था !
4. पावन प्रभु भोज हम करेंगे,
आध्यात्मिक जीवन में,
शक्ति हम पायेंगे स्वर्ग राज्य जाने को ।
5. आत्मत्याग करेंगे येसु हमारे,
खुशी से जीवन में, हमारी खुशी से खुशहाली फैलायेंगे ।
Song Link –
New Song (Naya Gaan) Page no. 252,
Hymn no. 1.
Hymn Book – (Naya Gaan)Sangeet Sagar
ChristianPrayerSongs
No comments:
Post a Comment