प्रभु मुझको
तेरी शाँति का मार्ग बना,
तेरी शाँति का मार्ग ।
1. जहाँ है अशाँति, वहाँ शाँति लाऊँ मैं (2)
2. जहाँ है घृणा, वहाँ प्रेम लाऊँ मैं ( 2 )
3. जहाँ है कसूर, वहाँ माफी लाऊँ मैं (2)
4. जहाँ है संदेह, वहाँ विश्वास लाऊँ मैं ( 2 )
5. जहाँ निराशा है, वहाँ आशा लाऊँ मैं ( 2 )
6. जहाँ है अंधेरा, वहाँ ज्योति लाऊँ मैं (2)
7. जहाँ है उदासी, वहाँ आनन्द लाऊँ मैं ( 2 )
( ददंग तुंग ददंग)
Song Link –
New Song (Naya Gaan) Page no. 253,
Hymn no. 3.
Hymn Book – (Naya Gaan)Sangeet Sagar
ChristianPrayerSongs
No comments:
Post a Comment