अल्लेलूया, जी उठे प्रभु येसु ख्रीस्त, अल्लेलूया ।
1. आओ प्रभु के बन्दो आओ , गाओ प्रभु गुणगान ।
जी उठे, मुक्तिदाता जी उठे । अल्लेलूया, जी उठे प्रभु ।
2. जय जय प्रभु येसु की जय हो मुक्तिदाता ।
प्रभु की जय हो जय जय प्रभु येसु की जय हो ।
3. ईश पिता के प्रिय सुत होकर येसु ख्रीस्त प्रभु जी उठे । आओ आओ प्रभु के वन्दो गाओ सब मिल प्रभु गुणगान ।
Song Link –
New Song (Naya Gaan) Page no. 164,
Hymn no. 7.
Hymn Book – (Naya Gaan)Sangeet Sagar
ChristianPrayerSongs Know
No comments:
Post a Comment