येसु प्यारा मरियम का दुलारा
मृतको में से जी उठा ।
त्राणदाता बनके आज, जीवनदाता बनके आज,
आज मृतकों में से जी उठा ।
1. खोयी थी वसुधा पाप कलंक में ठुकरा ईश प्यार,
सोयी थी वसुधा पाप के पंक में तज महान् प्यार।
जग वीधाता जीवनदाता अब हमें तू दे क्षमा । (2)
2. डूबी थी वसुधा पाप नदिया में, फेंक प्रभु वरदान ।
बहती थी वसुधा वेगी दरिया में, फेंक कृपा का दान ।
आशा दिलासा शाँति के दाता, अब हमें तू दे क्षमा । (2)
Song Link –
New Song (Naya Gaan) Page no. 163,
Hymn no. 6.
Hymn Book – (Naya Gaan)Sangeet Sagar
ChristianPrayerSongs
No comments:
Post a Comment