पिता हमारे जो स्वर्ग में है ।
1. तेरा नाम पवित्र किया जाए
तेरा राज्य आवे ।
2. तेरी इच्छा जैसै स्वर्ग में है,
वैसे पृथ्वी पर भी होवे ।
3. हमारा प्रतिदिन का आहार दे,
आज हमें दे दे।
4. हमारे अपराध हमें क्षमा कर
जैसे हम भी क्षमा करते हैं ।
5. हमें परीक्षा में मत डाल दे,
किन्तु बुराई से बचा ।
आमेन । आमेन ।
(धिंग्त नधिग तंग्त इतंग)
Song Link –
New Song (Naya Gaan) Page no. 31,
Hymn no. 3.
Hymn Book – (Naya Gaan)Sangeet Sagar
ChristianPrayerSongs
No comments:
Post a Comment