विवाह
हे मेरे साथी, हे मेरे जीवन साथी ।
1. तुम कहाँ जाओगे, तुम कहाँ रहोगे,
मैं वहाँ संग तुम्हारे , रहूँगा,
मैं वहाँ संग तुम्हारे रहूँगी ।
2. लोग तुम्हारे होंगे हमारे,
ईश्वर तुम्हारा ईश्वर हमारा,
ईश्वर तुम्हारा ईश्वर हमारा ।
3. तुम जहाँ जीओगे , तुम जहाँ मरोगे,
मैं वहाँ संग तुम्हारे जीऊँगा,
मैं वहाँ संग तुम्हारे मरूँगी ।
4. मिलकर हम रहें, निरंतर संग जीयें,
प्रेम हमारा जीवन दान हो,
प्रेम हमारा जीवन दान ही ।
(धितंग धींग धितंग इतक धितंग धितंग धतुंग तांक)
Song Link –
New Song (Naya Gaan) Page no. 222,
Hymn no. 1.
Hymn Book – (Naya Gaan)Sangeet Sagar
ChristianPrayerSongs
No comments:
Post a Comment