ऐ पाक दिल येसु के दिल को हमारे लीजे ।
अपने ही दिल के ऐसा दिल को हमारे कीजे ।
1. जिसने मुझे गोहारा (2)
सब का किया सहारा
दुःख कष्ट से उबारा,
अब मेरी खबर लीजे।
2. दिल दागदार हमारा ( 2)
नेकी से कुल नियारा
प्रीतम तुझे बिसारा,
अब इसको अपना लीजे।
इन दागों को सफा कर (2)
इलाही प्यार अताकर,
दिल को सुन्दर बनाकर,
निज वास इसमें कीजे ।
Song Link –
New Song (Naya Gaan) Page no. 174,
Hymn no. 3.
Hymn Book – (Naya Gaan)Sangeet Sagar
ChristianPrayerSongs
No comments:
Post a Comment