1. तेरा दिल, प्रभु, मेरा अति प्यारा।
कैसा मुझे, येसु, दुलार पियार करता ।
2. तेरे हृदय में, येसु, असीम दया ।
मुझ पापी पर, येसु, दया कर हमेशा ।
3. पियार के बदले पियार मुझसे माँगता ।
दूँगा तुझे, येसु, मेरा पियार नन्हा ।
4. शैतान और पाप से, येसु मुझे बचा ।
अनन्तकाल तक, येसु, तेरी करूँ सेवा ।
Song Link –
New Song (Naya Gaan) Page no. 176,
Hymn no. 5.
Hymn Book – (Naya Gaan)Sangeet Sagar
ChristianPrayerSongs
No comments:
Post a Comment