1. प्रणाम मेरा होवे तुझे, येसु पियारा,
आदर सेवा पूजा तुझे सदा, पवित्र साक्रमेन्त में ।
2. ईश्वर अपने पिता के पास, येसु, रहता है,
पर तू मेरे पास भी डेरा करता, पवित्र साक्रमेन्त में ।
3. दुःख सुख मेरा, अति प्रेमी येसु, जानता है,
मेरी सुन ले पुकार, सुन ले प्रार्थना, पवित्र साक्रमेन्त में
Song Link –
New Song (Naya Gaan) Page no. 176,
Hymn no. 6.
Hymn Book – (Naya Gaan)Sangeet Sagar
ChristianPrayerSongs
No comments:
Post a Comment