थके मांदे बोझ से दबे ( 2 )
आओ मैं दूँगा विश्राम ( 2 )
1. भूखे प्यासे यहाँ आ जाओ
गरीब दुखी आकर बैठो
यहाँ मिलेगा जीवन भोजन
यहाँ मिलेगा भोजन ।
2. जो वास्तविक भोजन नहीं है
नहीं मिलती है जिससे तृप्ति
क्यों लगाते हो पूँजी ( 2 )
3. बात मेरी ध्यान से सुन लो
स्वाद इसका तुम भी चख लो
यही पौष्टिक भोजन है
यही पौष्टिक भोजन ।
4. बात मेरी अगर सुनोगे
तभी जीवित रहने सकोगे
तुम्हें मैं दूँगा प्रेम अपना
तुम्हें में दूँगा प्रेम ।
Song Link –
New Song (Naya Gaan) Page no. 248,
Hymn no. 5.
Hymn Book – (Naya Gaan)Sangeet Sagar
ChristianPrayerSongs
No comments:
Post a Comment