पवित्र आत्मा उतर आओ,
अपनी शक्ति की वैभव के साथ,
आओ उतर आओ ।
1. बच्चों की बुद्धि की तरह – आओ
अंधों की दृष्टि को तरह – आओ
निर्बल को बल की तरह – आओ
आत्मा शरीर मन में आओ ।
2. सूखे में झरने की तरह – आओ
जीवन को उलझन के समय – आओं
दुखों से चंगा करने – आओ
स्पर्श करो पूर्ण बना दो ।
3. मन की थकावट में – आओ
घाव में मलहम की तरह – आओं
सूखे में ओंस की तरह – आओ
खुशियों का दान लेकर आओ।
Song Link –
New Song (Naya Gaan) Page no. 192,
Hymn no. 5.
Hymn Book – (Naya Gaan)Sangeet Sagar
ChristianPrayerSongs
No comments:
Post a Comment