प्रभु का आत्मा उतर आओ
उतर आओ उतर आओ ।
अपने भक्तों को करो, अलोकित करो (2)
1. आकर मुझको दो वरदान ( 2 )
अपनी शक्ति का वरदान ( 2)
सुना सकूँगा यह शुभ संदेश
गरीबों को आशा, अंधों को दृष्टि
कैदियों को मुक्ति संदेश – 2
2. तूने बुलाया मुझें प्रभु (2)
देख यहाँ मैं आया हूँ (2)
तेरी इच्छा पूरी करुँगा
मुक्ति की आशिष, पापों की क्षमा
जीवन वचन सुनाऊँगा । – 2
Song Link –
New Song (Naya Gaan) Page no. 193,
Hymn no. 6.
Hymn Book – (Naya Gaan)Sangeet Sagar
ChristianPrayerSongs
No comments:
Post a Comment