Search This Blog

Sunday, August 4, 2019

यदि हम ख्रीस्त में मर चुके हैं

1. यदि हम ख्रीस्त में मर चुके हैं,
तो उनके संग जीयेंगे, जीयेंगे, हम जीयेंगे ।

2. क्योंकि येसु प्रभु जी उठे हैं,
इसलिए हम भी जी उठेंगे, जी उठेंगे हम जी उठेंगे ।

3. यदि हम धैर्य से कष्ट सहें,
तो उनके संग राज करेंगे, राज करेंगे, हम राज करेंगे ।

4. अंतिम तुरही बजते ही
क्षण भर में हम बदल जाएँगे, हम बदल जाएँगे ।

5. क्योंकि हमारा विनाशी बदन
रूप नया ले अमर बनेगा, अमर बनेगा,
वह अमर बनेगा ।

Song Link –
New Song (Naya Gaan) Page no. 233,
Hymn no. 5.
Hymn Book – (Naya Gaan)Sangeet Sagar
ChristianPrayerSongs Know

No comments:

Post a Comment

संजीवन‌ झरिया केर पानी पिलाये दे तोंय _ Sanjeevan Jhariya Ker Paanee Pilaaye De Tony Christian Song Lyrics _

संजीवन‌ झरिया केर पानी पिलाये दे तोंय _ Sanjeevan Jhariya Ker Paanee Pilaaye De Tony Christian Song Lyrics _ : - Lyrics In Hindi - :  संजीवन...