Search This Blog

Sunday, August 4, 2019

सोते हैं जो संबल लेकर

मिस्सा – 2

सोते हैं जो संबल लेकर,
त्राता ख्रीस्त का नित विश्वास ।
अनन्त शाँति दो पावन कांति और दिव्य आनन्द की आश ।

1. हे ईश्वर, सीयोन पर तेरी स्तुति देय है,
और तुझी का – मान्यताएँ – चढ़ायी जाएँ ।

2. पाप के बोझ से दबे सब शरीरधारी
तेरी – ही – शरण जाते हैं ।

3. जब हम अपने अपराधों से दबने लगते हैं,
तो तू ही, प्रभु – उन्हें क्षमा – देता है ।

4. वह धन्य है जिसे चुनकर तू अपना लेता है;
वही तेरे आँगन में – निवास – कर सकता है ।

Song Link –
New Song (Naya Gaan) Page no. 234,
Hymn no. 6.
Hymn Book – (Naya Gaan)Sangeet Sagar
ChristianPrayerSongs

No comments:

Post a Comment

संजीवन‌ झरिया केर पानी पिलाये दे तोंय _ Sanjeevan Jhariya Ker Paanee Pilaaye De Tony Christian Song Lyrics _

संजीवन‌ झरिया केर पानी पिलाये दे तोंय _ Sanjeevan Jhariya Ker Paanee Pilaaye De Tony Christian Song Lyrics _ : - Lyrics In Hindi - :  संजीवन...