Search This Blog

Sunday, August 4, 2019

आज मैंने वादा किया

आज मैंने वादा किया
जीवन हो या मरण
करूँ अनुसरण तेरा
बस तेरा मेरे प्रभु, बस तेरा
वादा मेरा ( 2 )

1. जहाँ भी तू जाएगा
मैं भी वहाँ जाऊँगा
जो भी आज्ञा देगा तू
वही करता जाऊँगा
काँटे हो पत्थर
रहूँगा बनके तेरा
वादा मेरा, वादा मेरा ।

2. आग हो या पानी हो
तेरा संग न छोड़ूँगा
मैंने दिया है वचन
ये वचन न तोड़ूँगा ओ …..
आँधी हो तुफान हो शाम हो
या सवेरा वादा मेरा, वादा मेरा

3. दुनिया के अंधेरे में दीपक बनकर जलूँगा
लोगों के अस्वादों में नमक बनकर गलूँगा ओ – 2
तोड़ूँगा, काटूँगा पाप का ये घेरा
वादा मेरा, वादा मेरा ।

Song Link –
New Song (Naya Gaan) Page no. 227,
Hymn no. 4.
Hymn Book – (Naya Gaan)Sangeet Sagar
ChristianPrayerSongs Know

No comments:

Post a Comment

संजीवन‌ झरिया केर पानी पिलाये दे तोंय _ Sanjeevan Jhariya Ker Paanee Pilaaye De Tony Christian Song Lyrics _

संजीवन‌ झरिया केर पानी पिलाये दे तोंय _ Sanjeevan Jhariya Ker Paanee Pilaaye De Tony Christian Song Lyrics _ : - Lyrics In Hindi - :  संजीवन...