ले लो प्रभु मेरी तुम आजादी (2)
स्मरण शक्ति,
बुद्धि मेरी, इच्छा सारी ,
जो कुछ से भी संपन्न हूँ मैं। (2)
1. हे…हे प्रभु,
तूने मुझे इनको दे दिया है । ( 2 )
तेरे लिये प्रभु,
करता समर्पण इनको प्रभु जी ! ( 2 )
2. हे…. हे प्रभु,
तेरा ही तो सब कुछ है प्रभु जी । (2)
तेरी जो इच्छा,
कर ले उचित मेरे लिये प्रभु जी । (2)
3. हे …. हे प्रभु,
दे दो तेरा प्यार तेरी कृपा ! (2)
मेरे लिये प्रभु,
यही काफी है मेरे प्रभु जी ! ( 2 )
Song Link –
New Song (Naya Gaan) Page no. 227,
Hymn no. 3.
Hymn Book – (Naya Gaan)Sangeet Sagar
ChristianPrayerSongs
No comments:
Post a Comment