मेरे प्रभुवर मेरे ईश्वर
अर्पित अब तुझे सब कुछ मेरा
दे दो केवल प्रेम कृपा प्रभुवर मुझे
मेरे प्रभुवर मेरे ईश्वर !
1. अपनी स्वतंत्रता इच्छा बुद्धि मेरी ( 2 )
तन-मन धन सब चरणों में तेरे
स्वीकारो प्रभु ये सब मेरे
आज्ञा दो प्रभु मैं तैयार हूँ । (2)
2. जो कुछ मेरे अपने सब कुछ तेरे
ये शुभ सुन्दर दान हैं तेरे
स्वीकारो प्रभु ये सब मेरे
आज्ञा दो प्रभु मैं तैयार हूँ । ( 2)
Song Link –
New Song (Naya Gaan) Page no. 226,
Hymn no. 2.
Hymn Book – (Naya Gaan)Sangeet Sagar
ChristianPrayerSongs
No comments:
Post a Comment