गेहूँ का दाना मर नहीं जाता
तब तक अकेला रह जाता
जब दाना मरता अंकुर देता
सौ गुना फल भी ला पाता ( 2)
1. जो कोई अपना सब नहीं खोता
येसु का शिष्य न बन पाता ( 2 )
2. जो कोई अपना जीवन न देता
अमर जीवन न मिल पाता (2)
3. जो कोई अपना क्रूस न ढोता
येसु के पीछे न जा पाता (2)
4. येसु के खातिर जीवन न देता
पुनर्जीवन न मिल पाता ( 2 )
Song Link –
New Song (Naya Gaan) Page no. 245,
Hymn no. 2.
Hymn Book – (Naya Gaan)Sangeet Sagar
ChristianPrayerSongs
No comments:
Post a Comment