Search This Blog

Sunday, August 4, 2019

जाऊँ कहाँ मेरे प्रभु

जाऊँ कहाँ मेरे प्रभु
तेरे पास जीवन है अनन्त जीवन है
तेरे पास जीवन है ।

1. येसु ने लोगों को बतलाया ( 2 )
मेरे पास है जीवन रोटी ।

2. जो रोटी तुमको मैं दूँगा (2)
वह है मेरा रक्त शरीर ।

3. यहूदियों ने इसपर सोचा ( 2 )
रक्त मांस यह कैसे देगा ।

4. इसपर येसु बोल उठे ( 2 )
मेरा मांस है सच्चा भोजन ।

5. लोगों के जाने पर येसु ने पूछा ( 2)
क्या तुम भी जाना चाहते हो ।

4. जाएँ कहाँ हम पेत्रुस बीले (2)
तेरे शब्दों में जीवन संदेश ।

Song Link –
New Song (Naya Gaan) Page no. 246,
Hymn no. 3.
Hymn Book – (Naya Gaan)Sangeet Sagar
ChristianPrayerSongs

No comments:

Post a Comment

संजीवन‌ झरिया केर पानी पिलाये दे तोंय _ Sanjeevan Jhariya Ker Paanee Pilaaye De Tony Christian Song Lyrics _

संजीवन‌ झरिया केर पानी पिलाये दे तोंय _ Sanjeevan Jhariya Ker Paanee Pilaaye De Tony Christian Song Lyrics _ : - Lyrics In Hindi - :  संजीवन...