Search This Blog

Friday, August 9, 2019

पूज्य पिता है अनादि शाश्वत

1. पूज्य पिता है अनादि शाश्वत
तेरे गौरव गाने शत शत
कंठ कंठ से मुखरित होकर
गूंजित करते गगन निरन्तर ।

2. महिमा तेरी ऊँचे स्वर में
दूतगणों के अमर नगर में
संतगणों के भव्य भवन में
सदर-सर्वदा सकल जगत् में ।

3. ख्रीस्त हमारा मुक्ति प्रदाता
आसन पिता के दायें लेता
पाप मरन पर विजयी होकर
भवन-जनों का न्यायी होकर ।

4. पावन आत्मा शांतिप्रदाता
पवित्रता का अनन्त सोता
शीतल जल से सींच सींचकर
जीवन में बल देता भरकर ।

Song Link –
New Song (Naya Gaan) Page no. 171,
Hymn no. 12.
Hymn Book – (Naya Gaan)Sangeet Sagar
ChristianPrayerSongs

No comments:

Post a Comment

संजीवन‌ झरिया केर पानी पिलाये दे तोंय _ Sanjeevan Jhariya Ker Paanee Pilaaye De Tony Christian Song Lyrics _

संजीवन‌ झरिया केर पानी पिलाये दे तोंय _ Sanjeevan Jhariya Ker Paanee Pilaaye De Tony Christian Song Lyrics _ : - Lyrics In Hindi - :  संजीवन...